ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को आत्मकथा लिखना महंगा पड़ सकता है क्योंकि इसमें किए खुलासे क्वीन के हाथों मिलने वाले शाही सम्मान की राह में रोड़ा बन सकता है.
ब्लेयर का नाम उन लोगों की सूची में शामिल है जिसमें से किसी एक को इस शीर्ष सम्मान के लिए चुना जाना है. ‘द जर्नी’ नामक आत्मकथा में ब्लेयर ने अपने निजी जीवन के जो खुलासे किए हैं, उससे क्वीन नाखुश हैं. ‘संडे एक्सप्रेस’ ने शाही परिवार के अंदरनी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.