scorecardresearch
 

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर धमाका, 11 की मौत

दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट पर हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 64 लोग घायल हो गए. विस्फोट अदालत के भीड़ भरे स्वागत कक्ष के बाहर हुआ. इस ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है- 011-23365525, 011-23404040, 011-26168336.

Advertisement
X
दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट पर हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 64 लोग घायल हो गए. विस्फोट अदालत के भीड़ भरे स्वागत कक्ष के बाहर हुआ. अदालत परिसर के गेट क्रमांक चार और पांच के बीच सुबह 10 बज कर 14 मिनट पर हुए इस ‘उच्च तीव्रता वाले विस्फोट’ के समय वहां करीब 100 से 200 लोग प्रवेश पास पाने के लिए खड़े हुए थे. उस समय यहां कई वकील भी मौजूद थे.

Advertisement

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने ‘उच्च तीव्रता’ वाले इस विस्फोट को ‘आतंकवादी हमला’ बताया है. इस विस्फोट के बाद विस्फोट स्थल पर तीन से चार फुट गहरा गड्ढा हो गया. चिदंबरम ने कहा कि हमले के पीछे कौन सा गुट है, यह पहचान कर पाना संभव नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.

सूत्रों के मुताबिक, हमले में 64 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है. सरकार ने विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है. एनआईए प्रमुख एस सी सिन्हा ने बताया कि जांच के लिए डीआईजी की अगुवाई में 20 सदस्यीय एक दल बनाया गया है. इस ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है- 011-23365525, 011-23404040, 011-26168336.
केसी द्विवेदी (9818099041), अतिरिक्‍त आयुक्‍त, दिल्‍ली पुलिस
 देखें दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर हुए धमाकों की ताजा तस्वीरें

Advertisement
पुलिस ने आसपास के इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है. मौके पर एंबुलेस भी पहुंच गई. यह धमाका करीब 10.14 बजे हुआ. 
दिल्ली हाई कोर्ट परिसर के बाहर हुए आतंकी हमले से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

इस ब्लास्ट को गृह सचिव ने हाई इंटेंसिटी धमाका करार दिया है. साथ ही इसे आतंकी हमला भी करार दिया गया है.

25 मईः दिल्ली हाई कोर्ट के गेट नंबर 5 के समीप ब्लास्ट
स्पेशल पुलिस कमिश्नर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अबतक हादसे में घायलों की संख्या 20-25 के आसपास है. उन्होंने बताया कि बम को एक ब्रीफकेस में रखा गया था. हालांकि गृहमंत्रालय से प्राप्त खबरों के मुताबिक 11 लोगों  के मौत की पुष्टि हो चुकी है.
28 मईः दिल्ली हाईकोर्ट धमाका: इंडियन मुजाहिद्दीन की साजिश!

दिल्ली बार एसोसिएशन की अध्यक्ष राकेश टिक्कू ने बताया धमाके की आवाज बेहद तेज थी. घायलों को एंबुलेस में ले जाया गया.

घायलों को राममनोहर लोहिया अस्पताल, जयप्रकाश नारायण अस्पताल और एम्स में भेजा गया है. घायलों को अस्पतालों में लाए जाने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आरएमएल अस्पताल में लगभग 50 लोगों को भर्ती किया गया है.
27 मईः दिल्ली हाईकोर्ट के पास ब्‍लास्‍ट मामले में एक‍ गिरफ्तार

Advertisement

धमाके की चश्मदीद रोहित शर्मा ने बताया कि धमाका ज्यादा तेज नहीं था लेकिन कम भी नहीं था. काफी लोग घायल हुए हैं. 20-25 लोग घायल हो सकते हैं.

एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि धमाके में 20-25 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement