scorecardresearch
 

गाजियाबाद में विस्फोट, 2 मरे, 2 घायल

कबाड़े में पड़े तेल टैंकर में शुक्रवार को हुए विस्फोट में गाजियाबाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हा गए. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना शुक्रवार को सुबह 10 बजे गाजियाबाद के हिंडन विहार क्षेत्र में हुई.

Advertisement
X

कबाड़े में पड़े तेल टैंकर में शुक्रवार को हुए विस्फोट में गाजियाबाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हा गए. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना शुक्रवार को सुबह 10 बजे गाजियाबाद के हिंडन विहार क्षेत्र में हुई.

Advertisement

कबाड़ के व्यापारी, रायस मलिक, सोहन और उस्मान ने यह तेल टैंकर लाया था और हिंडन विहार में अपने आवास के बाहर खुले मैदान में छोड़ दिया था.

टैंकर के ढक्कन को काटने के लिए तीन गैस वेल्डरों को काम पर लगाया गया था. उन्होंने जब इसे काटना शुरू किया, तो इसमें विस्फोट हो गया और ढक्कर उड़कर 100 मीटर दूर जा गिरा जहां तीन महिलाएं घास काट रही थीं.

एक वेल्डर की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान 28 वर्षीय सुब्राती के रूप में की गई है. तीन महिलाओं में से एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, जिनकी पहचान 25 वर्षीय नूर जहां के रूप में की गई है. दो अन्य महिलाएं जरीना और शाहीन गम्भीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
Advertisement