रूस के इंगुशेतिया प्रांत में एक पुलिस थाने को निशाना बना कर किए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इंगुशेतिया प्रांत उत्तरी कॉकेकस के अशांत चेचन्या से सटा हुआ है.
इंगुशेतिया के काराबुलाक कस्बे के पुलिस थाने को सोमवार सुबह निशाना बनाया गया. इंटरफैक्स संवाद समिति ने इंगुशेतिया के गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि पहले विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए.
दूसरे विस्फोट के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. मॉस्को में पिछले सोमवार को मेट्रो स्टेशनों पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 100 लोग घायल हो गए थे.