scorecardresearch
 

पाक में बम विस्फोट, 19 लोगों की मौत

पाकिस्तान के दक्षिणी कराची शहर में स्थित जुआघर में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में 19 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 45 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के दक्षिणी कराची शहर में स्थित जुआघर में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में 19 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 45 अन्य घायल हो गए.

सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री सगीर अहमद ने मरने वालों की संख्या 16 बतायी लेकिन टेलीविजन चैनल एक्सप्रेस ने कहा कि इस विस्फोट में 19 लोग मारे गए हैं.

क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इकबाल महमूद ने संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच इस बात के संकेत मिलते हैं कि जाहिद अपार्टमेंट्स के बदमाशों ने मेज के नीचे विस्फोटक लगाया था. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जो बम फटा उसमें से निकले छरें से अधिकतर व्यक्ति मारे गए.

प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया था कि सशस्त्र बदमाश क्लब में घुसे और हैंड ग्रेन्रेड और अन्य विस्फोटक फेंके जिससे इतने लोगों की मौत हुई और इतना व्यापक नुकसान हुआ लेकिन शहर के पुलिस प्रमुख फयाज लेघारी ने संवाददाताओं को बताया कि यह हमला अंदर बम विस्फोट के बाद हुआ.

Advertisement

लेघारी ने कहा कि इस हमले में कई लोगों को चाकुओं से चोटें आयी क्योंकि कुछ हमलावरों के हाथ में चाकू थे जिनसे वे हमला कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट कराची के पुराने इलाके के घासमंडी क्षेत्र स्थित इमारत के परिसर में हुआ. जुआघर इमारत की निजली मंजिल पर स्थित है. यह विस्फोट जुआघर पर कब्जे के लिए दो गिरोहों के बीच हुए संघर्ष का हिस्सा था.

विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. विस्फोट की आवाज को कई किलोमीटर दूर तक सुना गया. टेलीविजन फुटेज में विस्फोट के बाद घटनास्थल पर खून बिखरा दिखाया गया था.

Advertisement
Advertisement