scorecardresearch
 

दिल्‍ली हाईकोर्ट के बाहर ब्‍लास्‍ट से सनसनी

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर खड़ी एक कार में बुधवार को ब्‍लास्‍ट होने से अफरा तफरी मच गई. इस विस्फोट के कारण वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों में दहशत फैल गई.

Advertisement
X
दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर खड़ी एक कार में बुधवार को ब्‍लास्‍ट होने से अफरा तफरी मच गई. इस विस्फोट के कारण वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों में दहशत फैल गई.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार ब्‍लास्‍ट हाईकोर्ट के गेट नंबर 7 के बाहर खड़ी एक कार के पास रखे बैग में देसी बम में हुआ. पुलिस के आला अफसर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है. मौके से गन पाउडर और कीलें बरामद होने की खबर है.

एडिशनल एसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विस्‍फोट की जांच चल रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह किस प्रकार का विस्‍फोट था. उन्‍होंने बताया कि जिस कार के पास धमाका हुआ वो हाईकोर्ट के ही एक वकील की गाड़ी है और उनका इस धमाके से कुछ लेनादेना नहीं है.

केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुट गयी हैं. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विस्फोट की घटना की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर केन्द्रीय एजेंसियां भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि विस्फोट कैसे हुआ. उल्लेखनीय है कि विस्फोट एक वकील की कार के पास दोपहर करीब 1.15 बजे गेट नंबर 7 पर हुआ, जिससे अदालत परिसर में अफरातफरी मच गयी. विस्फोट से कार में आग लग गयी. आतंकवाद रोधी इकाई और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement