वाराणसी में मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे शीतला घाट पर आरती के दौरान हुए विस्फोट में एक बच्ची की मौत हो गई और 7 विदेशियों सहित 25 लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गृह मंत्रालय से विस्फोट के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वाराणसी में विस्फोट स्थल से कचरे के एक डब्बे से एक आईईडी बरामद किया गया है. बाद में घटनास्थल के पास से अन्य जिंदा बमों की बरामदगी की गई.
घायलों को गोदुलिया के मारवाड़ी अस्पताल और कबीर चौरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट स्थल के चारों तरफ सामान बिखरा हुआ है और पुलिस विस्फोट के कारणों और इसके पीछे की गुत्थी की थाह पाने की कोशिश में लगी है.
पुलिस उप-महानिरीक्षक प्रेम प्रकाश के मुताबिक, किसी व्यक्ति को लक्ष्य करके बम फेंका गया और यह बम काफी ताकतवर था. इस वजह से पास की लोहे की रेलिंग का सफाया हो गया.
इस घाट पर हर शाम साढ़े छह बजे गंगोत्री सेवा समिति आरती का आयोजन करती है, इसी दौरान यह हादसा हुआ. क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस घटना के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा के प्रबंध और कड़े कर दिए गए हैं.