पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर मोर्चे में एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को सत्तारूढ़ अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) की एक बैठक को अपना निशाना बनाया. निचले दीर के तिमेरगारा में हुए इस आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए, जबकि 100 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. निचले दीर के एक खुले प्रांगण में पार्टी का एक समारोह आयोजित हो रहा था, तभी हमलावर ने वहां खुद को उड़ा दिया.
टीवी चैनलों ने अस्पताल और पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया कि 25 लोग मारे गए, जबकि लगभग 100 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस महानिरीक्षक (मलाकंद) काजी जमीलुर रहमान और एएनपी के नेता जाहिद खान ने हमले के आत्मघाती होने की पुष्टि की है.
मृतकों में एएनपी के एक मध्यम स्तरीय नेता सुल्तान जेब का नाम भी शामिल है. पार्टी नेता जाहिद खान के भाई के घायल होने की खबर है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने पुलिस को आत्मघाती हमलावर पर विस्फोट के पहले गोली चलाते हुए देखा.
टीवी समाचार चैनलों ने समारोह स्थल पर खून से सने शवों के फुटेज प्रसारित किए. घायलों को ले जाने के फुटेज भी दिखाए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और नजदीकी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से रक्तदान की अपील की है.
एएनपी द्वारा आयोजित समारोह के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. विस्फोट स्थल के पास कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं. सेना द्वारा बुनेर, स्वात और दीर से आतंकियों को खदेड़ने का अभियान शुरू करने के पहले तिमेरगारा के पास का मैदान इलाका पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ माना जाता था.
तिमेरगारा इलाका सूफी मुहम्मद का भी गढ़ माना जाता था, जो प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-निफाज-ए-शरिया मुहम्मदी का प्रमुख है. डीआईजी रहमान ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों की गतिविधियों पर नियंत्रण कर लिया है और अब वे लोगों पर हमले नहीं कर पाएंगे. रहमान ने कहा ‘हालांकि इलाके में अब भी कुछ तत्व मौजूद हैं और वे आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.’