भारत में जन्मे लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने अपनी नयी किताब में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना करते हुए कहा है कि वह खुद को जमीनी हकीकत से नहीं जोड़ पाए हैं.
‘लीडरशिप इन क्राइसिस’ नामक किताब में जिंदल द्वारा मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव की घटना से निपटने के ओबामा के तरीके की निन्दा की गई है. यह किताब 15 नवंबर से पाठकों के लिए उपलब्ध हो सकेगी.
‘पोलीटीको’ की खबर के मुताबिक, जिंदल ने किताब में लिखा है ‘राजनीतिक दिखावा वास्तविकता से अधिक महत्वपूर्ण हो रहा है.’ इस किताब में जिंदल ने ओबामा के साथ दो बार हुई अपनी निजी बातचीत का भी उल्लेख किया है.
जिंदल (39) अब तक राष्ट्रपति पद के लिए भावी उम्मीदवार होने की इच्छा से इंकार करते रहे हैं.