scorecardresearch
 

बॉबी जिंदल ने की ओबामा की आलोचना

भारत में जन्मे लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने अपनी नयी किताब में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना करते हुए कहा है कि वह खुद को जमीनी हकीकत से नहीं जोड़ पाए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारत में जन्मे लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने अपनी नयी किताब में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना करते हुए कहा है कि वह खुद को जमीनी हकीकत से नहीं जोड़ पाए हैं.

‘लीडरशिप इन क्राइसिस’ नामक किताब में जिंदल द्वारा मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव की घटना से निपटने के ओबामा के तरीके की निन्दा की गई है. यह किताब 15 नवंबर से पाठकों के लिए उपलब्ध हो सकेगी.

‘पोलीटीको’ की खबर के मुताबिक, जिंदल ने किताब में लिखा है ‘राजनीतिक दिखावा वास्तविकता से अधिक महत्वपूर्ण हो रहा है.’ इस किताब में जिंदल ने ओबामा के साथ दो बार हुई अपनी निजी बातचीत का भी उल्लेख किया है.

जिंदल (39) अब तक राष्ट्रपति पद के लिए भावी उम्मीदवार होने की इच्छा से इंकार करते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement