scorecardresearch
 

चीन में विमान दुर्घटना में 43 लोगों की मौत

चीन में एक हवाई दुर्घटना में 43 लोगों की मौत हो गई है जबकि 53 लोग जख्मी हैं. चीन के हिनिंगजियांग प्रांत में हुए इस हादसे में विमान हवा में ही दो टुकड़े हो गया था और रही सही कसर आग ने पूरी कर दी.

Advertisement
X

चीन में एक हवाई दुर्घटना में 43 लोगों की मौत हो गई है जबकि 53 लोग जख्मी हैं. चीन के हिनिंगजियांग प्रांत में हुए इस हादसे में विमान हवा में ही दो टुकड़े हो गया था और रही सही कसर आग ने पूरी कर दी.

Advertisement

चीन के हिलोंगजियांग प्रांत में रनवे पर उतरने से पहले ही एक यात्री विमान दो टुकड़ों में बंट चुका था और जमीन से टकराते ही एक जोरदार धमाके के साथ आग की लपटों से घिर गया.

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन विमान में सवार 43 लोग इस हादसे के शिकार हो गए. बुरी तरह जख्मी 53 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये वो लोग हैं जो विमान के टुकड़े होने के बाद उससे नीचे गिर गए थे. वरना विमान के भीतर फंसा रह गया हर मुसाफिर इस धधकती आग की भेंट चढ़ गया.

हैनान एयरलाइंस का यह एमब्रायर ई-190 जेट 91 मुसाफिरों के साथ हिलोंगजियांग की राजधानी हार्विन से उड़ा था. लेकिन एक घंटे के भीतर ही लिंडू एयरपोर्ट पर उतरने से पहले इसके परखच्चे उड़ गए. हादसे की वजह के बारे में चीन की सरकारी एजेंसी ने अभी कुछ भी नहीं बताया है.

Advertisement
Advertisement