scorecardresearch
 

दिल्‍ली के मंडावली इलाके में बुजुर्ग दंपति के शव मिले

क्या पत्थरदिल हो गई है राजधानी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के मंडावली में एक बुजुर्ग दंपत्ति की लाश मिलने से यही सवाल उठा है.

Advertisement
X

Advertisement

क्या पत्थरदिल हो गई है राजधानी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के मंडावली में एक बुजुर्ग दंपत्ति की लाश मिलने से यही सवाल उठा है.

करीब सत्तर साल का ये बुजुर्ग जोड़ा अपने घर में मृत मिला. मंडावली के इस घर में रमेश कपूर और उनकी पत्नी रमना कपूर अकेले ही रहती थीं. दोनों बुर्जुग बीमार रहते थे और शारीरिक रूप से भी लाचार थे.

शनिवार सुबह जब पड़ोसियों को इस घर में से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को फोन किया. मौके पर पुलिस पहुंची तो उसे घर में दोनों बुजुर्गो की लाश पड़ी हुई मिली. पुलिस की माने तो ये लाश घर में करीब चार दिनों से पड़ी हुई थी. लाश के पास खून पड़ा हुआ था, उसे देखकर संदेह किया जा रहा है कि कोई वारदात हुई होगी पर दोनों लाशों पर कोई चोट के निशान नही है.

Advertisement

पुलिस भी इसे नैचुरल डेथ का मामला मान रही है, लेकिन सवाल है कि क्या दिल्ली में बुजुर्गों की मौत हो जाती है और चार दिनों तक किसी का ध्यान भी नहीं जाता. चार दिनों तक बुजुर्ग दंपति मृत हाल में पड़ा रहा लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. आखिर इस महानगर में कब महफूज होंगे बुजुर्ग.

Advertisement
Advertisement