अंटार्कटिका में लापता फ्रांस के हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हो गई है और उसके मलबे के पास ही तीन शव मिले हैं.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आस्ट्रेलिया की वायुसेना के विमान ने हेलीकाप्टर का मलबा और वहां तीन शव देखे हैं.
बताया जाता है कि मलबा 150 मीटर के क्षेत्र में बिखरा है.
बड़े स्तर पर चलाए गए तलाशी अभियान में सफलता बड़ी देर से मिली क्यांेकि क्षेत्र में भारी बादल हैं और रेडियो सम्पर्क बाधित हैं.
फ्रांस का एएस-350 हेलीकॉप्टर गुरुवार से लापता था. इसमें फ्रांस का एक पायलट, एक मैकेनिक और दो अन्य कर्मचारी सवार थे.