scorecardresearch
 

‘भारत के पिकासो’ एमएफ हुसैन के निधन से शोक की लहर

अपनी चित्रकला के जरिये दुनियाभर में सुर्खियां बटोरने वाले चर्चित चित्रकार और ‘भारत के पिकासो’ कहे जाने वाले मकबूल फिदा हुसैन के निधन पर देश की नामचीन शख्सियत ने गहरा दुख जताया है.

Advertisement
X
शशि थरूर
शशि थरूर

अपनी चित्रकला के जरिये दुनियाभर में सुर्खियां बटोरने वाले चर्चित चित्रकार और ‘भारत के पिकासो’ कहे जाने वाले मकबूल फिदा हुसैन के निधन पर देश की नामचीन शख्सियत ने गहरा दुख जताया है.

Advertisement

पूर्व विदेश राज्य मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘एम एफ हुसैन के निधन से बहुत दुखी हूं. वे भारतीय कला के दिग्गज और शानदार व्यक्तित्व के मालिक थे. 95 साल की उम्र में भी उनका रचना काल चलता रहा. भारत के लिये यह एक बड़ा नुकसान है.’’

हर दिल अजीज सदाबहार अभिनेता देवानंद ने हुसैन के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने लिखा, ‘‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि महान चित्रकार एम एफ हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे.’’

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हुसैन को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कई साल पहले सनावर में आपको पेंटिंग करते हुए देखना कभी नहीं भूल सकता.’’ बालीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘‘एम एफ हुसैन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. वे एक शानदार व्यक्ति और महान चित्रकार थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’

Advertisement

टेनिस स्टार महेश भूपति ने ट्वीट किया, ‘‘एम एफ हुसैन का निधन हो गया. कल रात हमने हुसैन के बारे में और वर्ष 1999 में मुझे तथा लिएंडर को उनके द्वारा दी गई पेंटिंग के बारे में काफी चर्चा की थी.’’

अभिनेत्री सेलिना जेटली ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हे भगवान कितनी अपूरणीय क्षति है. हुसैन साहब नहीं रहे. कुछ महीने पहले ही मैं उनसे दुबई के अमीरात टावर में मिली थी. मुझे इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है.’’

भारतीय टेनिस के उभरते सितारे रोहन बोपन्ना ने ट्वीट किया, ‘‘दोस्तों सुप्रभात. महान चित्रकार एम एफ हुसैन के निधन पर बहुत दुखी हूं. फोर्ब्‍स पत्रिका ने उन्हें भारत का पिकासो कहा था.’’

संगीतकार विशाल शेखर ने हुसैन के निधन पर गहरा दुख जताया और कहा, ‘‘आपके अपने देश (भारत) ने आपको समझने में जो चूक की उसके लिये माफी मांगता हूं.’’ हुसैन की विवादास्पद पेंटिंग के बारे में उन्होंने लिखा, ‘‘हुसैन के काम में कुछ भी अश्लील नहीं था. दुख इस बात का है कि कुछ अनपढ़ लोग उनके काम को खराब नियत से देखते थे.’’

इसके अलावा मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, उद्योगपति विजय माल्या और फिल्मकार शेखर कपूर ने भी हुसैन के निधन पर दुख जताया है.

Advertisement
Advertisement