scorecardresearch
 

मुंबई: सीरियल बम धमाकों से बॉलीवुड में रोष

मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों पर पूरे बालीवुड ने रोष व्याप्त था और फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने इस जघन्य कृत्य की कडे शब्दों में निंदा की.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों पर पूरे बालीवुड ने रोष व्याप्त था और फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने इस जघन्य कृत्य की कडे शब्दों में निंदा की.

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि मुंबई में बम विस्फोट, ईश्वर उम्मीद करता हूं कि लोग सुरक्षित होंगे. फिल्म निर्मामा रामगोपाल वर्मा ने कहा कि यह घटना कसाब से जन्मदिन पर सामने आई है. ऐसा लगता है कि पटाखों की बजाए इसे बम धमाकों से मनाने का कृत्य किया गया है.

अभिनेता रितेष देशमुख ने कहा कि बम विस्फोट का समाचार सुनकर काफी दुख हुआ है. पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं. घर में रहे, सुरक्षित रहें. जाने माने गीतकार एवं कवि जावेद अख्तर ने कहा कि विस्फोट को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में बताया गया. इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द काफी नहीं है. समय आ गया है कि हम आतंकवाद की बुराई पर लगाम लगाएं. यह बार बार हो रहा है. कुछ किये जाने की जरूरत है और यह स्वीकार्य नहीं है. अभिनेती ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर शोक जताया है.

Advertisement

ऐश्वर्या ने कहा कि हम विस्फोट की खबर से हतप्रभ हैं. हमारी दुआएं पीड़ितों के साथ है. यह हम सभी भारतीयों के लिए मजबूती के साथ खड़े होने और आतंकवादियों को यह बता देने का समय है कि वे हमें हिला नहीं सकते. वह फ्रांस की सरकार की ओर से दिए जाने वाले ‘नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ सम्मान लेने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ दिल्ली आई थीं. विस्फोट के बाद इस सम्मान से जुड़े समरोह को स्थगित कर दिया गया.

थियेटर से जुड़े एवं एड गुरू एलेक पद्मसी ने आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए कड़ा से कड़ा कदम उठाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि यही समय है जब सरकार इस बुराई के खिलाफ अधिक सख्त कदम उठाये. बात यह है कि आतंकवादियों को लगता है कि सरकार को झुकाने के लिए निर्दोष लोगों की हत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं है.

अभिनेता.निर्माता फरहान अख्तर ने कहा कि यह कायराना कृत्य है. जिन लोगों ने अपनों को खोया, उनके लिए शोक व्यक्त करता हूं. अन्य लोग घबराये नहीं, घर सुरक्षित पहुंचें.

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लिखा कि लोगों की सुरक्षा और घर वापसी के लिए प्रार्थना करता हूं. अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि मुम्बई में तीन विस्फोट, कृपया घर की ओर रवाना हों. नील नितिन मुकेश ने लिखा कि यह कायराना और बेसिरपैर का कृत्य है. हम बड़ी बड़ी बात करते हैं. लेकिन कोई सबक नहीं लिया.

Advertisement
Advertisement