साल 2010 भले ही बड़े राजनीतिक विवादों और घटनाक्रमों का साल रहा हो, लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की पहली पसंद बॉलीवुड ही रहा. वीडियो वेबसाइट ‘यू ट्यूब’ पर भी बॉलीवुड ही हावी रहा.
गूगल के अधीनस्थ ‘यू ट्यूब इंडिया’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘हड़िप्पा’ और आतिफ असलम का ‘तेरे लिये’ से जुड़े वीडियो को सबसे ज्यादा देखा गया.
भारत में यू ट्यूब पर नवंबर माह के मध्य तक नियमित तौर पर बॉलीवुड का संगीत ही लोगों की पहली पसंद बना रहा. इस दौरान दर्शकों ने पुराने गानों से लेकर नए गानों तक में अपनी खूब दिलचस्पी दिखाई.
शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी अभिनीत ‘दिल बोले हड़िप्पा’ को 45 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा. यह एक आस्ट्रेलियाई वीडियो के बाद दूसरे स्थान पर रहा. पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना ‘तेरे लिये’ भी यू ट्यूब पर दर्शकों को खूब भाया.
वैसे यू ट्यूब पर ‘मुन्नी’ और ‘शीला की जवानी’ ने भी धमाल मचाया. दक्षिण अफ्रीका के हुए फुटबाल विश्व कप के लिए शकीरा के वीडियो ‘वक्का वक्का’ को भी खूब देखा गया.