scorecardresearch
 

बॉलीवुड सितारों ने दी माही को बधाइयां

भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे ‘चर्चित कुंवारों’ में शुमार रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की साक्षी रावत से शादी पर बालीवुड की तरफ से बधाइयों का तांता लग गया है, जिन्होंने दोनों के उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे ‘चर्चित कुंवारों’ में शुमार रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की साक्षी रावत से शादी पर बालीवुड की तरफ से बधाइयों का तांता लग गया है, जिन्होंने दोनों के उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की.

Advertisement

जवां दिलों की धड़कन बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा बसु ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘माही और साक्षी को एक साथ खुशहाल जीवन की राह पर अग्रसर होने के लिए बहुत बहुत बधाई. मुझे अफसोस है कि खुशी के इस मौके पर मैं वहां नहीं हूं.’’

वहीं महान पार्श्‍वगायिका आशा भोंसले ने भी ट्विटर पर धोनी और साक्षी को उज्‍ज्‍वल और खुशहाल जिंदगी की बधाई दी. सान फ्रांसिस्को में छुट्टियां मना रहीं आशा ने कहा, ‘‘धोनी की मंगनी की खबर सुनी. उन्हें बधाई.’’{mospagebreak}‘बिग बॉस’ की मेजबान और राजस्थान रॉयल टीम की मालकिन शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘माही और साक्षी को सगाई की हार्दिक बधाई. दोनों के खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिये मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनायें.’’ बालीवुड अभिनेता और माडल जान अब्राहम धोनी के करीबी मित्र हैं और वह भी शादी के लिये देहरादून पहुंचे हुए हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘धोनी की शादी के लिये देहरादून में हूं. इस जोड़ी को बधाई.’’

Advertisement

धोनी और अब्राहम एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह जानते हैं, दोनों को बाइक का शौक है. अपनी ग्लैमरस क्रिकेट कमेंटरी के लिये चर्चित अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने ट्वीट किया, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने प्यारी दोस्त साक्षी से सगाई कर ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान धोनी को इस निजी उपलब्धि के लिये ढेरों बधाइयां.’’

गौरतलब है कि साक्षी को सबसे पहले धोनी के साथ दो साल पहले अभिनेत्री बिपासा बसु के घर ‘रेस’ फिल्म की कामयाबी के बाद रखी गई पार्टी में देखा गया था. शनिवार रात धोनी ने देहरादून में साक्षी के साथ सगाई कर ली और रविवार शाम दोनों विवाह बंधन में बंध रहे हैं.

Advertisement
Advertisement