जमैका के स्प्रिंट स्टार उसैन बोल्ट ने पेरिस डायमंड लीग की 100 मीटर स्पर्धा में हमवतन असाफा पावेल को पछाड़ते हुए 9.84 सेकेंड से मीट रिकार्ड बनाया जबकि 110 मीटर बाधा दौड़ में अमेरिका के डेविड ओलिवर ने तीसरा सर्वश्रेष्ठ समय निकाला.
पावेल ने 100 और 200 मीटर स्पर्धा में मौजूदा विश्व रिकार्डधारी बोल्ट के बाद 0.07 सेकेंड से पिछड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. 23 वर्षीय बोल्ट ने मांसपेशियों में खिंचाव के बाद पिछले हफ्ते वापसी की. वहीं जमैका के अन्य एथलीट योहान ब्लेक ने 9.95 सेकेंड से तीसरा स्थान प्राप्त किया.
पुरूष वर्ग में 110 मीटर बाधा दौड़ में अमेरिका के डेविड ओलिवर ने तीसरा सबसे तेज समय निकाला. उन्होंने 12.89 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया. इससे पहले डेरान रोबलेस 12.87 और चीन के लियू जियांग 12.88 सेकेंड से रिकार्ड समय निकाल चुके हैं.