आसन्न हमले के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर जर्मनी द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के एक दिन बाद सूटकेस में रखा संदिग्ध बम नामीबिया में बरामद हुआ जिसे जर्मनी जाने वाले विमान में रखा जाना था.
बीकेए फेडरल पुलिस ने बताया कि संदिग्ध सामान बुधवार को विंडहोक स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बरामद हुआ जिसे जर्मनी के दक्षिणी शहर म्यूनिक जाने वाली एलटीयू-एयर बर्लिन उड़ान में लादा जाना था.
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सामान का एक्सरे किए जाने के वक्त बैटरियां रखे होने का खुलासा हुआ जो तार के सहारे एक डेटोनेटर और एक घड़ी से जुड़ी थीं.