scorecardresearch
 

आडवाणी की यात्रा के रूट पर मिला बम

लालकृष्‍ण आडवाणी की रथयात्रा की 'राह के रोड़े' धीरे-धीरे और विकराल रूप धारण करते जा रहे हैं.

Advertisement
X
आडवाणी की यात्रा
आडवाणी की यात्रा

लालकृष्‍ण आडवाणी की रथयात्रा की 'राह के रोड़े' धीरे-धीरे और विकराल रूप धारण करते जा रहे हैं. तमिलनाडु में उनकी यात्रा के रूट पर एक बम बरामद किए जाने से सनसनी फैल गई.

Advertisement

तमिलनाडु में मदुरई के पास तिरुमंगलम में एक पुल के नीचे से बम की बरामदगी हुई है. यह बम 50 मीटर तार से साथ जुड़ा हुआ था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मदुरई से करीब 30 किलोमीटर दूर तिरुमंगलम के पास अलमपत्ती में एक पुल के नीचे से तार से जुड़ा हुआ पांच फुट लंबा पाइप-बम मिला.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में नेहरू नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आडवाणी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा हासिल है. वे तिरुमंगलम होते हुए श्रीविलिपुथुर जा रहे थे, जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना था.

बहरहाल, समय रहते अपराधियों की साजिश का पता चल गया और एक बड़ा संकट टल गया.

Advertisement
Advertisement