मुंबई के जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मुख्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक अंजान आदमी ने फोन कर बताया कि इस इमारत में बम रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने लगभग तीन घंटे तक इमारत की तलाशी ली.
बाद में बम विस्फोट की यह सूचना अफवाह निकली.
पुलिस ने बताया कि एक अंजान व्यक्ति ने एलआईसी के मुख्यालय में फोन कर कहा, ‘एलआईसी घोटाला और बम, बम.’ इसके बाद बम अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी जिसके बाद बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता और पुलिसकर्मी तुरंत इस इमारत में पहुंच गए.
पूरी इमारत को खाली कराने के बाद इमारत के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदेहास्पद नहीं पाया गया.