scorecardresearch
 

बेस्‍ट बेकरी कांड में 4 आरोपी दोषी करार, 5 बरी

2002 के गुजरात दंगों के दौरान हुए बेस्‍ट बेकरी कांड में बॉम्‍बे हाइकोर्ट का फैसला आ गया है. हाइकोर्ट ने 4 लोगों को इस मामले में दोषी करार दिया है जबकि पांच आरोपियों को बरी कर दिया है.

Advertisement
X
बॉम्बे हाईकोर्ट
बॉम्बे हाईकोर्ट

2002 के गुजरात दंगों के दौरान हुए बेस्‍ट बेकरी कांड में बॉम्‍बे हाइकोर्ट का फैसला आ गया है. हाइकोर्ट ने 4 लोगों को इस मामले में दोषी करार दिया है जबकि पांच आरोपियों को बरी कर दिया है.

Advertisement

क्‍या था मामला
बेस्ट बेकरी कांड गुजरात के वड़ोदरा जिले के हनुमान टेकरी इलाके में बेस्ट बेकरी की इमारत में 12 लोगों को जान से मार दिए जाने से जुड़ा है. यह घटना 1 मार्च, 2002 की आधी रात की है. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने सभी 21 अभियुक्तों को बरी कर दिया था.

अदालत का फैसला था कि मामले के मुख्य गवाह कोर्ट में अपने उस बयान से मुकर गए जो उन्होंने पुलिस को दिए थे. बाद में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया कि वह ट्रायल कोर्ट के इस आदेश को खारिज करे. मानवाधिकार आयोग के वकील ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया.

Advertisement
Advertisement