scorecardresearch
 

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने टीम अन्‍ना को लताड़ा

बॉम्‍बे हाईकोर्ट से टीम अन्‍ना को झाड़ पड़ी है. दअरसल टीम अन्‍ना ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट से अपील की थी कि अनशन करने के लिए सरकार से मुफ्त में मैदान दिलाया जाए. इस मामले में कोर्ट ने टीम अन्‍ना को जबरदस्‍त झाड़ पिलाई है और कहा है कि वह इस मामले में नहीं पड़ना चाहता.

Advertisement
X
बॉम्‍बे हाईकोर्ट
बॉम्‍बे हाईकोर्ट

बॉम्‍बे हाईकोर्ट से टीम अन्‍ना को झाड़ पड़ी है. दअरसल टीम अन्‍ना ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट से अपील की थी कि अनशन करने के लिए सरकार से मुफ्त में मैदान दिलाया जाए.

Advertisement

इस मामले में कोर्ट ने टीम अन्‍ना को जबरदस्‍त झाड़ पिलाई है और कहा है कि वह इस मामले में नहीं पड़ना चाहता. यह लोकतांत्रिक देश है और सबको अपने तरीके से विरोध करने का हक है. अगर अनशन करना है तो अपने घर में करें. वह मुफ्त सरकार से अनशन के लिए जगह नहीं दिला सकती है.

गौरतलब है कि मुंबई में अनशन के लिए टीम अन्ना से मैदान का किराया 17 लाख रुपया मांगा गया था. टीम अन्ना ने एमएमआरडीए मैदान के लिए 3.5 लाख रुपये प्रति दिन के किराये को अत्यधिक बताते हुए इस मामले में प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी और कहा था कि यदि यह मुद्दा सौहार्दपूर्ण तरीके से नहीं सुलझा तो वे अदालत में जा सकते हैं.

सरकार की ओर से काई सकारात्‍मक जवाब नहीं मिलने पर टीम अन्‍ना ने कोर्ट की शरण ली थी जिसके बाद कोर्ट ने अपना ये फैसला सुनाया है. टीम अन्‍ना का कहना था कि वो देशहित के लिए आंदोलन कर रही है, ऐसे में उससे किराया मांगा जाना जायज नहीं है.

Advertisement
Advertisement