बंबई उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और मुम्बई पुलिस को पत्रकार जे. डे की हत्या की जांच में 21 जून को स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से कहा कि वह महाधिवक्ता को पेश होने और मामले में जिरह करने का निर्देश दे.
इससे पहले दावा किया गया था कि इस मामलें महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं और दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन गुरूवार गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा कर दिया गया. इससे गुत्थी और उलझ गई लगती है.
पुलिस का कहना है कि जब भी उनकी जरूरत प़डेगी, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने एक जेन कार और बाइक भी जब्त की गई है.
सूत्रों के मुताबिक हत्या की सुपारी लेने वाला शख्स छोटा शकील था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने जल्द ही खुलासे का दावा किया था, लेकिन हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई के बाद गुत्थी और उलझ गई.