सलामी बल्लेबाजी हर्शेल गिब्स की कल जारी होने वाली आत्मकथा में दक्षिण अफ्रीकी टीम में सीनियर खिलाड़ियों के दबदबे, मारिजुआना का सेवन और यौन उत्पीड़न की घटनाओं का खुलासा होगा.
साप्ताहिक ‘संडे टाइम्स’ ने गिब्स की किताब के विमोचन से पूर्व इसके कुछ अंश छापे हैं. इस किताब में एक विवादास्पद खिलाड़ी के यौन संबंधों का भी जिक्र है जो देर रात तक तफरीह और शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोपों में घिरा था.
गिब्स ने पिछले हफ्ते स्वीकार किया था कि राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी और अब किताब में यह लिखने के बाद साथी खिलाड़ियों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम में उम्रदराज खिलाड़ियों के समूह का दबदबा है.
गिब्स ने लिखा है, ‘टीम की सीनियर खिलाड़ियों (ग्रीम स्मिथ, जाक कैलिस, मार्क बाउचर और हाल फिलहाल में एबी डिविलियर्स) के समूह द्वारा चलाए जाने के लिए आलोचना हुई है.’
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय कोच मिकी आर्थर अधिकतर इनका सामना करने का प्रयास करने के बाद घुटने टेक देते थे. गिब्स ने कहा, ‘‘इसने टीम को दो भागों में बांट दिया है और दक्षिण अफ्रीका के बीच सच्ची खेल भावना का विकास करना असंभव हो गया है.’
उन्होंने कहा, ‘‘साफ बात है कि ग्रीम के समर्थन के बिना वह अन्य खिलाड़ियों पर इतना प्रभाव नहीं डाल सकता. ग्रीम काफी ताकतवर है.’’ गिब्स ने खुलासा किया कि किस तरह भारतीय अधिकारियों के मैच फिक्सिंग का खुलासा करने पर पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये पर आजीवन प्रतिबंध लगने के बाद टीम कभी अपना जज्बा दोबारा हासिल नहीं कर सकी.
नागपुर में मैच फिक्सिंग के आरोपों में गिब्स क्रोन्ये और हेनरी विलियम्स के साथ सह आरोपी थे. उन्हें छह माह के लिए निलंबित किया गया था लेकिन वह अब भी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिवंगत कप्तान का सम्मान करते हैं.