पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खुलासा किया कि कथित सट्टेबाज मजहर मजीद ने उनसे संपर्क किया था और कई बार उनसे दोस्ती करने की कोशिश की थी. मजीद पिछले साल स्पाट फिक्सिंग विवाद का केंद्र रहे थे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
अफरीदी ने कहा कि उसने (मजीद) मेरे करीब आने और मुझसे दोस्ती करने के कई प्रयास किये लेकिन जितनी बार उसने ऐसा करने की कोशिश की, मैंने कुछ करारे जवाब देकर उसे दूर कर दिया. इस आल राउंडर ने कहा कि उसने कभी भी मजीद पर भरोसा नहीं किया, जो ब्रिटेन में रहता था और कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के एजेंट के रूप में काम करता था जिसमें सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर शामिल थे.
अफरीदी ने कहा कि इस स्पाट फिक्सिंग के प्रकरण ने पाकिस्तानी क्रिकेट की छवि खराब कर दी. वह जल्द ही पाकिस्तानी टीम में वापसी की कोशिश के लिये कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं.
उन्होंने ‘जियो न्यूज’ के एक शो में कहा कि मैंने दोबारा खुद को राष्ट्रीय चयन के लिये उपलब्ध कराया है क्योंकि मेरे उपर मेरे समर्थकों, प्रशसंको, दोस्तों और परिवार का काफी दबाव था जो मुझे दोबारा पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए देखना चाहते हैं.