scorecardresearch
 

स्‍पॉट फिक्सिंग: बुकी ने 4 और पाक खिलाड़ि‍यों के नाम लिए

तीन महीने पहले सुखिर्यों में आए ब्रिटेन में रहने वाले सट्टेबाज मजहर मजीद ने आज दावा किया कि तीन निलंबित खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के अलावा अंतरराष्ट्रीय मैचों की फिक्सिंग में चार अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल हैं.

Advertisement
X

Advertisement

तीन महीने पहले सुखिर्यों में आए ब्रिटेन में रहने वाले सट्टेबाज मजहर मजीद ने आज दावा किया कि तीन निलंबित खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के अलावा अंतरराष्ट्रीय मैचों की फिक्सिंग में चार अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल हैं.

‘जियो न्यूज’ चैनल ने आज दावा किया कि उन्हें मजहर मजीद की ताजा वीडियो रिकार्डिंग मिली है जिसमें उसने उमर अकमल, वहाब रियाज, कामरान अकमल और इमरान फरहत का नाम लेते हुए कहा है कि उन चारों क्रिकेटरों ने उसे स्पाट फिक्सिंग में मदद की थी.

चैनल ने खबर दी कि वीडियो में मजहर ने दावा किया कि शाहिद अफरीदी, यूनिस खान और अब्दुल रज्जाक जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है जबकि सईद अजमल काफी धार्मिक व्यक्ति है.

गौरतलब है कि सनसनीखेज स्टिंग आपरेशन के बाद आईसीसी ने स्पाट फिक्सिंग के आरोप में बट, आसिफ और आमिर को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था.

Advertisement
Advertisement