scorecardresearch
 

कोयला मामले पर राज्यसभा-लोकसभा स्थगित

कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर भाजपा नीत राजग द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Advertisement
X
संसद
संसद

कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर भाजपा नीत राजग द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Advertisement

कुछ ऐसा ही नजारा राज्यसभा में देखने को मिला. जब सदन में भाजपा के हंगामे के बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

लोकसभा में हंगामे के बीच ही अन्नाद्रमुक और द्रमुक सदस्य तमिल मछुआरों की सुरक्षा, श्रीलंका के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण दिये जाने के मुद्दे पर विरोध जता रहे थे.

लोकसभा अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया, भाजपा सदस्य कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं के बारे में कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे. भाजपा सदस्य ‘प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’ का नारा लगाते हुए आसन के समीप आ गए. शिवसेना और अकाली सदस्य अपने स्थान से इस विषय को उठाते देखे गए. जद(यू) सदस्यों ने भी अपने स्थान से कोयला ब्लाक आवंटन का मुद्दा उठाया.

Advertisement

वहीं राज्यसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ. सामान्य स्थिति नहीं बनते देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertisement
Advertisement