scorecardresearch
 

विकीलीक्स पर राहुल के बयान के खुलासे से बढ़ा बवाल

संघ परिवार ने विकीलीक्स के खुलासे पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को भारत की समस्याओं से अनजान एक ऐसा ‘नादान’ व्यक्ति बताया है, जिसके ‘गैर-जिम्मेदाराना’ बयान से आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई से समझौता हुआ है.

Advertisement
X

संघ परिवार ने विकीलीक्स के खुलासे पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को भारत की समस्याओं से अनजान एक ऐसा ‘नादान’ व्यक्ति बताया है, जिसके ‘गैर-जिम्मेदाराना’ बयान से आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई से समझौता हुआ है.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर राहुल ने सफाई देते हुए कहा कि वे हर तरह के आतंकवाद और सांप्रदायिकता को भारत के लिए खतरा मानते हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने यह कार्रवाई की.

भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राहुल के बयान की निन्दा करते हैं. यह काफी गैर-जिम्मेदाराना है. बयान सार्वजनिक हो गया है और अमेरिकी सरकार ने न तो इसकी पुष्टि की है और न ही खंडन, इसलिए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.’’ उन्होंने कहा कि राहुल ने इस गैर-जिम्मेदाराना बयान से पाकिस्तान की धरती से गतिविधियां चला रहे आतंकी संगठनों और वहां के सरकारी प्रतिष्ठानों के दुष्प्रचार पर मुहर लगाने की कोशिश की है.

संघ के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा, ‘‘यह काफी शर्मनाक है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जेहादी आतंकियों का समर्थन करने और हिन्दुओं को आतंकी के रूप में पेश करने की होड़ लगी है. इस होड़ में स्थापित राजनयिक सीमाओं को भी लांघा जा रहा है.’’{mospagebreak}

Advertisement

उधर कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी के मुताबिक राहुल का मानना है कि हर तरह का आतंकवाद और सांप्रदायिकता भारत के लिए खतरा है और हमें आतंकवाद की हर तरह की गतिविधि के खिलाफ चौकस रहना है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने यह कार्रवाई की.’’

Advertisement
Advertisement