scorecardresearch
 

आसाराम बापू के आश्रम में बच्चे की मौत

आसाराम बापू के सूरत आश्रम में फिर एक बच्चे की संदिग्ध मौत हुई है. आश्रम का दावा है कि पांचवी क्लास में पढ़ने वाले दिव्यांशु वसावा को खेलते वक्त डम्पर से चोट लग गई.

Advertisement
X

आसाराम बापू के सूरत आश्रम में फिर एक बच्चे की संदिग्ध मौत हुई है. आश्रम का दावा है कि पांचवी क्लास में पढ़ने वाले दिव्यांशु वसावा को खेलते वक्त डम्पर से चोट लग गई.

Advertisement

सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा और जबतक दिव्यांशु को अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी.

12 साल के दिव्यांशु की मौत पर भी कई सवाल भी उठ रहे हैं. सवाल है गेंद पकड़ने गया दिव्यांशु आखिर डम्पर से कैसे टकराया और टकराने के बाद उसके माथे में लगी चोट कितनी गहरी थी की उसे मौत के मुंह में ले गयी.

चोट लगने के बाद गुजरात के भरूच में रहनेवाले दिव्यांशु के परिजनों को आश्रम संचालको ने सूचना देने में क्यों देरी की?

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement