आसाराम बापू के सूरत आश्रम में फिर एक बच्चे की संदिग्ध मौत हुई है. आश्रम का दावा है कि पांचवी क्लास में पढ़ने वाले दिव्यांशु वसावा को खेलते वक्त डम्पर से चोट लग गई.
सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा और जबतक दिव्यांशु को अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी.
12 साल के दिव्यांशु की मौत पर भी कई सवाल भी उठ रहे हैं. सवाल है गेंद पकड़ने गया दिव्यांशु आखिर डम्पर से कैसे टकराया और टकराने के बाद उसके माथे में लगी चोट कितनी गहरी थी की उसे मौत के मुंह में ले गयी.
चोट लगने के बाद गुजरात के भरूच में रहनेवाले दिव्यांशु के परिजनों को आश्रम संचालको ने सूचना देने में क्यों देरी की?
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.