scorecardresearch
 

आईपैड-2 खरीदने के लिए किडनी बेची

चीन में एक किशोर ने एक आईपैड और 2 टैबलेट कंप्यूटर खरीदने के लिए 20,000 युआन में कथित तौर पर अपनी किडनी बेच डाली.

Advertisement
X

Advertisement

चीन में एक किशोर ने एक आईपैड और 2 टैबलेट कंप्यूटर खरीदने के लिए 20,000 युआन में कथित तौर पर अपनी किडनी बेच डाली.

हुअई शान शहर में 17 वर्षीय झेंग ने बताया, ‘मैं एक आईपैड-2 खरीदना चाहता था लेकिन मेरे पास इतना धन नहीं था.’

ग्लोबल टाइम्स ने लड़के के हवाले से बताया, ‘एक दलाल ने इंटरनेट पर मुझसे संपर्क साधा और कहा कि वह 20,000 युआन में एक किडनी बेचने में मेरी मदद कर सकता है.’

वह अपनी किडनी निकलवाने के लिए 28 अप्रैल को पड़ोसी शहर शेंझोउ गया था. उसने बताया कि उसके माता-पिता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने अपनी दायीं किडनी बेच दी, जिसके बदले उसे 22,000 युआन (3400) डॉलर मिले.

Advertisement
Advertisement