scorecardresearch
 

डाओ रहने पर ओलंपिक का बहिष्कार करें: शिवराज

लंदन ऑलंपिक का डाओ केमिकल को प्रायोजक बनाए जाने का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर विरोध किया है. उनका कहना है कि या तो डाओ केमिकल को प्रायोजक की सूची से हटाया जाए या फिर भारत इस आयोजन का बहिष्कार करे.

Advertisement
X

लंदन ऑलंपिक का डाओ केमिकल को प्रायोजक बनाए जाने का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर विरोध किया है. उनका कहना है कि या तो डाओ केमिकल को प्रायोजक की सूची से हटाया जाए या फिर भारत इस आयोजन का बहिष्कार करे.

Advertisement

भोपाल में आयोजित अंत्योदय मेला में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि 27 वर्ष पहले भोपाल में हुए गैस हादसे में हजारों लोगों की जान गई थी. इस हादसे के हजारों पीड़ित आज भी जिंदगी मौत के बीच संर्घष कर रहे हैं. डाओ केमिकल से पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा भी नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि भारत एक आर्थिक संपन्न देश है लिहाजा उसे अपना रुख साफ कर देना चाहिए. वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि डाओ केमिकल को प्रायोजक बनाए जाने का भारत सरकार स्पष्ट विरोध क्यों नहीं कर पा रही है.

चौहान ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लाने के लिए विधानसभा द्वारा पारित विशेष न्यायालय विधेयक को केंद्र से मंजूर किए जाने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है तो वे दो फरवरी को मौन विरोध के अपने फैसले पर कायम हैं.

Advertisement
Advertisement