बिहार में रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर सिंह मुखिया की हत्या के आरोपी प्रिंस पांडेय को पुलिस ने झारखण्ड की राजधानी रांची के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया.
भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक एम़ आऱ नायक ने शुक्रवार को बताया कि बिहार और झारखण्ड की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मुखिया हत्याकांड के आरोपी और शूटर प्रिंस को रांची से गिरफ्तार किया. उसे भोजपुर लाया गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रिंस के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं, जिसके आधार पर पुलिस प्रिंस को न्यायालय में हाजिर कर उसे रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.
मुखिया की हत्या एक जून को भोजपुर में उनके घर के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी जब वह सुबह टहलने के लिए जा रहे थे. इस मामले की जांच के लिए सरकार ने पांच पुलिस अधिकारियों का एक दल बनाया था. मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के लिए भी निवेदन किया था. पुलिस ने दो दिन पहले इस मामले में आरोप-पत्र न्यायालय को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.