सरकार प्रायोजित एक शोध में कहा गया है कि दुनिया भर में हत्याओं के मामले में ब्राजील 100 देशों की सूची में छठे नंबर पर है. ब्राजील इस सूची में सिर्फ अल सल्वाडोर, कोलंबिया, वेनेजुएला, ग्वाटेमाला और वर्जिन आइलैंड्स से पीछे है.
रिपोर्ट के मुताबिक 1998 से 2008 के बीच ब्राजील के लगभग पांच लाख नागरिकों की हत्या हुई. इनमें से ज्यादातर की उम्र 15 से 24 के बीच थी.
ब्राजील के न्याय मंत्री जोस एडुरैडो काडरेजो ने कहा कि अपराध की दर हथियारों का प्रचलन रोकने के अभियान को अंजाम देकर कम की जा सकती है.