scorecardresearch
 

हत्याओं के मामले में दुनिया में छठे नंबर पर है ब्राजील

सरकार प्रायोजित एक शोध में कहा गया है कि दुनिया भर में हत्याओं के मामले में ब्राजील 100 देशों की सूची में छठे नंबर पर है.

Advertisement
X

सरकार प्रायोजित एक शोध में कहा गया है कि दुनिया भर में हत्याओं के मामले में ब्राजील 100 देशों की सूची में छठे नंबर पर है. ब्राजील इस सूची में सिर्फ अल सल्वाडोर, कोलंबिया, वेनेजुएला, ग्वाटेमाला और वर्जिन आइलैंड्स से पीछे है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक 1998 से 2008 के बीच ब्राजील के लगभग पांच लाख नागरिकों की हत्या हुई. इनमें से ज्यादातर की उम्र 15 से 24 के बीच थी.

ब्राजील के न्याय मंत्री जोस एडुरैडो काडरेजो ने कहा कि अपराध की दर हथियारों का प्रचलन रोकने के अभियान को अंजाम देकर कम की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement