scorecardresearch
 

चिदंबरम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया. पार्टी का आरोप है कि अपने एक पूर्व मुवक्किल की मदद के लिए अपने पद के कथित दुरुपयोग के विवाद में चिदम्बरम मीडिया के सामने बयान देकर संसद का अपमान कर रहे हैं.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया. पार्टी का आरोप है कि अपने एक पूर्व मुवक्किल की मदद के लिए अपने पद के कथित दुरुपयोग के विवाद में चिदम्बरम मीडिया के सामने बयान देकर संसद का अपमान कर रहे हैं.

Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यशवंत सिन्हा ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को नोटिस सौंपा. उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष को इसकी याद दिलाई और इस पर अपनी बात रखने की अनुमति मांगी, लेकिन मीरा कुमार ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और कहा कि नोटिस उनके पास विचाराधीन है.

उन्होंने भाजपा नेता से कहा, "आपने बोलने के लिए नोटिस नहीं दिया है. आप वरिष्ठ सदस्य हैं. आपको नियमों की जानकारी होनी चाहिए. कृपया बैठ जाइये." भाजपा के एक सदस्य एस. एस. अहलूवालिया ने संवाददाताओं से कहा कि नोटिस केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद के प्रति दिखाए जा रहे 'अनादर भाव' से सम्बंधित है. वह बाहर बयान दे रहे हैं, जबकि संसद का सत्र चल रहा है.

अहलूवालिया ने कहा, "चिदम्बरम ने इस मुद्दे पर बाहर बात की, जबकि संसद का सत्र चल रहा है. संसद में बयान देने की बजाय उन्होंने मीडिया में बयान देना तय किया. यह संसद का अपमान है. यशवंत सिन्हा ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार का नोटिस लाया है."

Advertisement

उल्लेखनीय है कि चिदम्बरम ने पिछले सप्ताह इस सम्बंध में विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह इन सबसे बहुत आहत हैं.

Advertisement
Advertisement