scorecardresearch
 

स्तनपान कराने पर महिला को बस से जबरन उतारा

ब्रिटेन में एक महिला को उस वक्त बेहद अपमान का सामना करना पड़ा जब उसे अपनी छह हफ्ते की बेटी को बस में स्तनपान कराने पर भारी बारिश में बस से उतार दिया गया.

Advertisement
X

ब्रिटेन में एक महिला को उस वक्त बेहद अपमान का सामना करना पड़ा जब उसे अपनी छह हफ्ते की बेटी को बस में स्तनपान कराने पर भारी बारिश में बस से उतार दिया गया. इस घटना से लोगों ने आक्रोश का इजहार किया है.

Advertisement

ब्रिस्टल सिटी केंद्र से अपने घर जा रही 25 साल की एमी वुटेन को बस से उतार दिया गया. मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि वुटेन ने जब अपनी बेटी को स्तनपान कराया तो एक यात्री ने उनकी शिकायत चालक से कर दी.

यात्री की शिकायत पर चालक ने बस रोक दी और खराब मौसम और भारी बारिश के बीच उसे बस से उतर जाने को कहा.

वुटेन ने कहा, ‘मैं बहुत अपमानित महसूस कर रही थी. बस पूरी भरी हुई थी. और अगर मैंने एमिली को स्तनपान नही कराया होता तो वह जोर जोर से रो रही होती और फिर और लोग शिकायत कर रहे होते.’

Advertisement
Advertisement