ब्रिटेन में एक महिला को उस वक्त बेहद अपमान का सामना करना पड़ा जब उसे अपनी छह हफ्ते की बेटी को बस में स्तनपान कराने पर भारी बारिश में बस से उतार दिया गया. इस घटना से लोगों ने आक्रोश का इजहार किया है.
ब्रिस्टल सिटी केंद्र से अपने घर जा रही 25 साल की एमी वुटेन को बस से उतार दिया गया. मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि वुटेन ने जब अपनी बेटी को स्तनपान कराया तो एक यात्री ने उनकी शिकायत चालक से कर दी.
यात्री की शिकायत पर चालक ने बस रोक दी और खराब मौसम और भारी बारिश के बीच उसे बस से उतर जाने को कहा.
वुटेन ने कहा, ‘मैं बहुत अपमानित महसूस कर रही थी. बस पूरी भरी हुई थी. और अगर मैंने एमिली को स्तनपान नही कराया होता तो वह जोर जोर से रो रही होती और फिर और लोग शिकायत कर रहे होते.’