scorecardresearch
 

ब्रेट ली टी20 विश्व कप से बाहर

ट्वेंटी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के अभियान को करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज ब्रेट ली दायें हाथ में चोट के कारण आज प्रतियोगिता से बाहर हो गये. ली को मंगलवार को जिम्बाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी जिसमें उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X

ट्वेंटी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के अभियान को करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज ब्रेट ली दायें हाथ में चोट के कारण आज प्रतियोगिता से बाहर हो गये. ली को मंगलवार को जिम्बाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी जिसमें उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement

टीम के प्रवक्ता के मुताबिक ली की दायीं कोहनी की मांसपेशियों में खिंचाव है. स्थानीय मीडिया ने टीम प्रवक्ता के हवाले से कहा है, ‘उसकी मांसपेशियों में खिंचाव है. हमने उनके विकल्प के लिए आईसीसी की तकनीकी समिति से संपर्क किया है.’ ली की जगह संभवत: डग बोलिंजर या रेयान हैरिस को टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है.

दोनों तेज गेंदबाजों ने आईपीएल थ्री में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि बोलिजर की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने खिताब जीता. आस्ट्रेलिया अपना पहला मैच रविवार को सेंट लूसिया में गत चैम्पियन पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

Advertisement
Advertisement