अगर आप अपने रसोई में टोस्ट सेंकते वक्त रेडियो पर अपने पसंदीदा कार्यक्रम को नहीं सुन पा रहे हैं तो आपके लिए एक अनोखा रेडियो टोस्टर बाजार में आ रहा है.
समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार इस टोस्टर का नाम ‘ब्रेविले रेडियो टोस्टर’ है. रसोईघर में इसके इस्तेमाल के साथ ही रेडियो पर संगीत अथवा पसंदीदा कार्यक्रम सुना जा सकेगा.
इसमें उपभोक्ता उन सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे, जो आईपॉड में मिलती हैं. ‘पॉकेट-लिंट’ वेबसाइट के संपादक स्टुअर्ट माइल्स का कहना है कि इसका इस्तेमाल बेहद मजेदार है. इस एक वस्तु से दो काम किये जा सकते हैं. आप टोस्ट खाने के साथ ही संगीत का मजा ले सकते हैं.