रणबीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया का आज पटना में अंतिम संस्कार होगा. अंतिम यात्रा आरा से सुबह 8 बजे शुरू होगी और पटना में 12 बजे पहुंचेंगी. हालांकि आरा में हालात अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है.
ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद आरा में शुक्रवार को भड़के लोगों ने पांच बसों में आग लगा दी और सर्किट हाउस को फूंक दिया था.
इस बीच, बिहार में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए गए केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह भी आरा में मौजूद रहेंगे.