दिल्ली में मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहा.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हालांकि शहर में घना कोहरा नहीं होने की वजह से थोड़ी राहत रही. अच्छी दृश्यता के कारण आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ान सेवा सामान्य रूप से जारी है. कम तापमान और उत्तरी पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही राजधानी में 26 दिसंबर से ठंड से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में अधिकतम तापमान 28 जनवरी, 2004 को 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 16 जनवरी 1935 को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.