scorecardresearch
 

इटली के राष्‍ट्रपति ने कहा, लाएं खूबसूरत लड़कियां

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी ने लातिन अमेरिकी देशों के राजदूतों से कहा है कि वे इटली में अपने देशों से खूबसूरत लड़कियां लेकर आएं.

Advertisement
X

Advertisement

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बलरुस्कोनी ने लातिन अमेरिकी देशों के राजदूतों से कहा है कि वे इटली में अपने देशों से खूबसूरत लड़कियां लेकर आएं.

मिलान में लगभग 30 देशों के राजदूतों और व्यापारिक नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए बलरुस्कोनी ने कहा ‘‘कुछ समय के लिए कुछ खूबसूरत लड़कियों को लेकर आइए. हम उनकी सराहना और स्वागत करेंगे क्योंकि हम लातिन हैं.’’

पिछले साल बलरुस्कोनी की पत्नी ने प्रधानमंत्री से तलाक की अर्जी दाखिल की थी. इसके पहले की खबरों में खुलासा हुआ था कि बलरुस्कोनी ने एक उभरती हुई मॉडल के जन्मदिन की पार्टी में भाग लिया, जो उन्हें ‘डैडी’ कह रही थी.

Advertisement
Advertisement