scorecardresearch
 

‘शाही’ अंदाज में केट-विलियम की शादी के लिये तैयार हुआ ब्रिटेन

ब्रिटेन के ‘उदार शक्ति’ होने का सबसे मान्यता प्राप्त प्रतीक शाही परिवार राजकुमार विलियम और एक आम नागरिक केट मिडलटन के बीच वेस्टमिन्स्टर ऐबी में होने वाली बहुप्रतिक्षित शादी के साथ ही दुनियाभर को चकित करने जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण दुनियाभर में दो अरब से अधिक लोग देखेंगे.

Advertisement
X
ब्रिटेन शाही शादी के लिए तैयार
ब्रिटेन शाही शादी के लिए तैयार

ब्रिटेन के ‘उदार शक्ति’ होने का सबसे मान्यता प्राप्त प्रतीक शाही परिवार राजकुमार विलियम और एक आम नागरिक केट मिडलटन के बीच वेस्टमिन्स्टर ऐबी में होने वाली बहुप्रतिक्षित शादी के साथ ही दुनियाभर को चकित करने जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण दुनियाभर में दो अरब से अधिक लोग देखेंगे.

Advertisement

ब्रिटेन किसी अन्य देश की तुलना में ऐसी शाही चीजों को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिये जाना जाता है और इस शादी के लिये भी अतिंम समय तक योजनायें बनाई जा रही है और उनको निर्देशित किया जा रहा है.

ब्रिटेन में यह राष्ट्रीय अवकाश है और यह कई लोगों के लिये पूरी तरह से पार्टी का समय है जो आर्थिक मंदी के प्रभावों को पल भर के लिये एक तरफ रखना चाहते हैं.

शाही परिवार के साथ धूमधाम, तड़क भड़क जुड़ा रहा है और यह भारत जैसे ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेशों के करोड़ो लोगों को आकर्षित करता है.

शाही शादी के लिए मिल रहे हैं शाही गिफ्ट 

शाही परिवार के प्रशंसकों का लंदन में तांता लग गया है. उन्होंने ऐबी और बकिंघम पैलेस के बाहर बारात निकलने के रास्ते के पास उपलब्ध एक एक इंच जमीन पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement

यहां पर डेरा डाले कुछ लोगों के लिये यह तीसरी शाही शादी है जो महारानी एलिजाबेथ की वर्ष 1947 में और राजकुमार चार्ल्स तथा राजकुमारी डायना की वर्ष 1981 में हुई शादी के गवाह रहे हैं.

महल के नजदीक एक मीडिया गांव बसाया गया है और विश्वभर के लगभग सभी प्रसारकों ने वहां पर अपने अस्थायी स्टूडियो बना दिये हैं.

जो लोग शादी के लिए लंदन नहीं आ पा रहे हैं वे पूरे देश में सड़कों पर पार्टी आयोजित करेंगे. इस दिन लोग भंगड़ा करेंगे और हिंदी फिल्मों के गीतों पर थिरकेंगे.

राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना के बीच 29 जुलाई 1981 को हुई शादी ने दुनियाभर में टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली शाही शादी का रिकार्ड कायम किया था. उस दिन दुनियाभर के 75 करोड़ लोगों ने शाही शादी का लुत्फ उठाया.

दुनियाभर में मीडिया के जबर्दस्त विकास से यह रिकार्ड टूट सकता है. मीडिया विशेषज्ञों का मानना है कि कल होने वाली इस शादी को दुनियाभर के एक तिहाई (करीब दो अरब) लोग देखेंगे.

फोटो देखें: शाही शादी के लिए गुलजार हुईं लंदन की गलियां...

शाही परिवार की बहू बनने जा रही केट मिडलटन ने विवाह की वेदी पर आधुनिक नजरिया अपनाने का फैसला किया है और वह पति परमेश्वर की ‘जी हजूरी’ करने की कसम नहीं खाएंगी, जैसा कि आज तक होता आया है.

Advertisement

चर्च आफ इंग्लैंड की प्रार्थना पुस्तिका के अनुसार, केट से दो कसमों में से एक कसम खाने को कहा गया है. एक कसम हैः परमात्मा के आदेश से मैं इस पुरुष को अपना पति स्वीकार करती हूं. पति की आज्ञा का पालन करूंगी, उसकी सेवा करूंगी, उसे प्यार करूंगी और बीमारी में उसका साथ दूंगी.

इसी कसम के दूसरे भाग में बाकी चीजें समान हैं लेकिन आज्ञा का पालन करने वाले हिस्से को हटा दिया गया है. और केट इसी दूसरे हिस्से को बोलेंगी.

Advertisement
Advertisement