ब्रिटेन की महिलाएं पूरे यूरोप में सबसे अधिक मोटी होती हैं. जी हां, यह यूरोपीय संघ का ही आंकड़ा बताता है.
यूरोस्टेट नामक एजेंसी ने 19 देशों के अध्ययन के आधार पर कहा है कि वर्ष 2008 और 2009 के दौरान ब्रिटेन की करीब एक-चौथाई महिलाएं यानी 23.9 फीसदी महिलाएं मोटी पायी गयीं और 22 फीसदी पुरुष मोटे पाए गए. मोटापे के मामले में माल्टा दूसरे स्थान पर है.
सांख्यिकीविदों ने पाया कि इन सभी 19 देशों में बढ़ती उम्र के लोग अधिक मोटे हैं. सर्वाधिक महिला मोटापे के मामले में ब्रिटेन के बाद क्रमश: माल्टा स्थान आता है. माल्टा की 21.1 फीसदी महिलाएं मोटी हैं. तीसरे नंबर पर लातविया है जहां 20.9 फीसदी महिलाएं मोटी हैं.