पश्चिम बंगाल सरकार ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के हस्तक्षेप के बाद 27 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला विश्व कप मैच यहां ईडन गार्डन्स पर आयोजित किया जा सकेगा.
बुद्धदेव ने कल अपने दो मंत्रियों को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के संपर्क में रहने और शहर में मैच वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा था.
सूत्रों के मुताबिक बुद्धदेव ने कल आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार से बात की और उनसे ईडन गार्डन्स में मैच वापस लाने का आग्रह किया.
यह पूछने पर कि ईडन के तैयार नहीं होने के कारण स्थानांतरित किये गये 27 फरवरी को होने वाले मैच को शहर में वापस लाने के लिए उन्होंने हस्तक्षेप किया है, मुख्यमंत्री ने संक्षिप्त जवाब में कहा, ‘हां, मैंने हस्तक्षेप किया है.’ पार्टी के राज्य सचिव विमान बोस की मौजूदगी में यहां माकपा मुख्यालय पर रबींद्र नाथ टैगोर और आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय पर दो किताबों के विमोचन के बाद बुद्धदेव मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक समझा जाता है कि पवार ने बुद्धदेव को आश्वासन दिया है कि बंगाल क्रिकेट संघ सात फरवरी तक ईडन गार्डन्स में काम पूरा कर सकता है.{mospagebreak}
बुद्धदेव ने हालांकि इस बारे में विस्तृत तौर पर कुछ नहीं बताया. खेल मंत्री कांति गांगुली ने कहा, ‘उम्मीद की किरण नजर आ रही है.’
उन्होंने कहा, ‘कैब के लिए अब ईडन गार्डन्स पर बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से तैयार करने की चुनौती है. राज्य सरकार कैब को हर तरह का सहयोग देने को तैयार है.’ कैब ने भी मैच के आयोजन का अधिकार वापस मिलने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल मैच के आयोजन से 20 दिन पहले सात फरवरी तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा.