scorecardresearch
 

शीला दीक्षित का चुनावी बजट पेश, पेट्रोल होगा सस्‍ता

निकाय चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने वर्ष 2012-13 का बजट पेश किया.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

निकाय चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने वर्ष 2012-13 का बजट पेश किया. बजट को पूरी तरीके से चुनावी रंग में रंगा गया है. इस बजट की सबसे बड़ी घोषणा अंतिम में मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने पेट्रोल की  कीमतों में कमी करके किया.

Advertisement

बजट में शीला दीक्षित ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वर्ष 2011-12 के दौरान राज्य का विकास दर 11 फीसदी रहा. इसके अलावा जहां एक तरफ पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है वहीं दिल्ली में महंगाई दर सबसे कम है.

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के संपूर्ण विकास पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव की वजह से देरी हुई. हालांकि इस दौरान राज्य सरकार ने आवंटित राजस्व का 98 फीसदी खर्च किया. दिल्‍ली सरकार के बजट के मुख्‍य अंश:
*दिल्‍ली में 1.26 रुपये पेट्रोल सस्‍ता होगा.
*दिल्‍ली में महंगाई दर देश में सबसे कम: शीला दीक्षित
*दिल्‍ली के संपूर्ण विकास पर रहेगा जोर.
*प्रशिक्षित युवाओं को मदद दी जाएगी: शीला
*दिल्‍ली के विकास के लिए सभी मदद करें.
*DTC को 600 करोड़ रुपये मिलेगा: शीला
*तीनों एमसीडी के लिए 1800 करोड़ रुपये.
*19972 करोड़ रुपये टैक्‍स से उगाही हुई.
*दिल्‍ली में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे.
*दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री ने सोमवार को दिल्‍ली का बजट पेश किया.
*बाहरी रिंग रोड को सिग्‍नल फ्री किया जाएगा: शीला
*राजकोषीय घाटा 3177 करोड़ रुपये.
*अल्‍पसंख्‍यक छात्रों को स्‍कॉलरशिप मिलेगा.
*पिछड़े इलाकों में हेल्‍थ केयर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
*गरीबों के इलाज में सरकारी मदद.
*दिल्‍ली में अनाजश्री योजना.
*गरीबों के अकाउंट में 600 रुपये महीना डाला जाएगा.
*केरोसिन पर 2000 रुपये एकमुश्‍त सब्सिडी.
*रसोई योजना के तहत गरीब बच्‍चों को खाना मिलेगा.
*दिल्‍ली सरकार पर लोन कम हुआ.
*दिल्‍ली केरोसिन फ्री राज्‍य बनेगा.
*लड़कियों की शादी के लिए सरकारी मदद दी जाएगी.
*चाचा नेहरू बाल सेहत योजना के तहत ज्‍यादा पैसे मिलेंगे.
*एचआईवी पीडि़त को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे.
*जनकपुरी में सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताला बनेगा.
*हेल्‍थकेयर के लिए 2124 करोड़ रुपये आवंटित.
*दिल्‍ली में 9 नए अस्‍पतालों का प्रस्‍ताव.
*दिल्‍ली के 99.9 फीसदी घरों में बिजली की सुविधा
*गरीबों को गैस चूल्‍हों के लिए 200 रुपये की मदद दी जाएगी.
*अनाधिकृत कॉलोनी को सभी सुविधाएं दी जाएंगी.
*तीनों निगम के लिए 5863 करोड़ रुपये.
*दिल्‍ली में ब्‍लूलाइन बस बंद होंगे.
*ब्‍लूलाइन बसों की जगह क्‍लस्‍टर बसें चलाई जाएंगी.
*दिल्‍ली में मेट्रो का विस्‍तार किया जाएगा.
*यमुना पार में मोनो रेल चलाई जाएगी.
*600 लो फ्लोर बसें खरीदी जाएंगी.
*60 हजार बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement