उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में विभिन्न विकास योजनाओं के संचालन में रोजगार सृजन को प्राथमिकता देते हुए लोकनिर्माण विभाग के उन सभी सेतुओं का निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा करवा लेने के निर्देश दिये है, जिनकी आधारशिला मई 2007 से पहले रखी गयी थी.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज लोक निर्माण वन एवं पर्यटन विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए बुलाई गयी बैठक के दौरान दिये.
बैठक में लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव एवं वन तथा पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री क्रमश: शिवप्रताप यादव एवं मूलचन्द्र चौहान के अलावा प्रोटोकाल राज्य मंत्री अभिषेक मिश्रा के अलावा विभागीय अधिकारी शामिल थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन सेतुओ का शिलान्यास मई 2007 से पहले हुआ है उन्हें एक साल में और जिन सेतुओं का शिलान्यास उसके बाद हुआ है उन्हें निर्धारित कार्य परियोजना की शर्तों के अनुसार समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये.
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में बडी संख्या में बेरोजगारों को देखते हुए योजनाओं के संचालन में रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जाये.
मुख्यमंत्री अखिलेश ने जिला मुख्यालयों को चार लेन की सडकों से जोडने तथा दिल्ली को लखनउ से जोड़ने के लिए न्यूनतम दूरी की परियोजना तत्काल तैयार करने के निर्देश दिये है.
अखिलेश ने राजधानी लखनउ में माल एवेन्यू एवं डालीगंज रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर बनाने लोहिया पथ को चौडा करने का काम शीघ्र शुरू करने तथा लखनउ-बहराइच-नेपाल और लखनउ-गोरखपुर-सोनौली -नौतनवा सड़क मार्ग की व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये है.