पाकिस्तान में एबटाबाद में लादेन की हवेली को गिराया जा रहा है. सोमवार सुबह से ही हवेली के अंदर से धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. माना जा रहा है कि हवेली की मजबूत ऊंची दीवारों को गिराने के लिए छोटे-छोटे धमाके किए जा रहे हैं.
पाकिस्तानी पुलिस ने इस हवेली को पूरी तरह कब्जे में ले रखा है. इसके आसपास लोगों को जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. पाकिस्तान सरकार ने रविवार को ही एबटाबाद में विदेशी मीडिया पर पाबंदी लगा दी थी.
दरअसल लादेन के मारे जाने के बाद से ही पाकिस्तान भारी दबाव में है. उसके लिए यह शर्मिंदगी की बात है कि उसकी नाक के नीचे दुनिया का सबसे मोस्ट वांटेड आतंकवादी आराम से रह रहा था और उसे खबर तक नहीं थी.