गुजरात के नवसारी के भैरवी गांव में शनिवार को आसाराम बापू के अवैध कब्जा वाली जमीन पर बने सत्संग हॉल और गोशाला को तोड़ा गया. दरअसल आसारम बापू को सरकार की तरफ से 2003 में 10 एकड़ जमीन दी गई थी. लेकिन बगल के 3 एकड़ जमीन पर भी आसाराम बापू की तरफ से कब्जा कर लिया गया.
प्रशासन ने पहले भी वो जमीन खाली करने के लिए आसाराम बापू को नोटिस भेजा था बावजूद इसके जमीन खाली नहीं की गई. इसी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की सुबह से प्रशासन अवैद्य कब्जे वाली जमीन पर बने गोशाला और सत्संग हॉल को तोड़ दिया.
किसी तरह के तनाव की स्तिथि से निपटने के लिए वहां पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती भी की गई.
आसाराम बापू का एक और आश्रम खबरों में है. यूपी के गोंडा में आश्रम के जिस संचालक पर बच्चे के अपहरण का आरोप लगा था, उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किए बिना छोड़ दिया.
प्रदीप उर्फ़ प्रभु के ऊपर आरोप है कि उसने उत्सव नाम के बच्चे को आसाराम बापू से दीक्षा दिलाने के नाम पर अगवा कर लिया था. हालांकि उत्सव के परिजनों को बच्चा लखनऊ रेलवे स्टेशन पर मिल गया.
पुलिस ने प्रभु को अलीगढ़ में ट्रेन में गिरफ्तार भी किया, लेकिन बाद में छोड़ दिया. आरोपी इस वक्त शहर में जगह-जगह भजन कीर्तन में शामिल हो रहा है और कह रहा है कि पुलिस ने बेकसूर होने की वजह से उसे छोड़ दिया.