scorecardresearch
 

'बुन्देलखण्ड के हालात पर सीएम को देंगे रिपोर्ट'

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा है कि अपनी जनचेतना यात्रा के दौरान उन्हें सर्वाधिक पिछड़े अंचल बुन्देलखण्ड के जो हालात नजर आए, उस पर पूरी रिपोर्ट तैयार कर वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देंगे तथा उनसे विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा है कि अपनी जनचेतना यात्रा के दौरान उन्हें सर्वाधिक पिछड़े अंचल बुन्देलखण्ड के जो हालात नजर आए, उस पर पूरी रिपोर्ट तैयार कर वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देंगे तथा उनसे विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.

Advertisement

जनचेतना यात्रा का लगभग डेढ़ हजार किलोमीटर का पहला चरण पूरा कर लौटे सिंह ने अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बुन्देलखण्ड अंचल के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा मंजूर विशेष पैकेज के तहत हो रहे विकास कार्यो में मंत्री जयंत मलैया एवं गोपाल भार्गव के बेटों को ठेके दिए जा रहे हैं.

उन्होने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में तो केवल दस प्रतिशत काम देखने को मिला है और आधे से अधिक काम कागजों पर किए जा रहे हैं. कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के निर्वाचन क्षेत्र में खुद रहे अधिकांश तालाब औचित्यहीन हैं और वहां किसानों के लिए बिजली के खराब ट्रांसफार्मर राशि जमा कराने के बावजूद बदले नहीं जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement