मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा है कि अपनी जनचेतना यात्रा के दौरान उन्हें सर्वाधिक पिछड़े अंचल बुन्देलखण्ड के जो हालात नजर आए, उस पर पूरी रिपोर्ट तैयार कर वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देंगे तथा उनसे विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.
जनचेतना यात्रा का लगभग डेढ़ हजार किलोमीटर का पहला चरण पूरा कर लौटे सिंह ने अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बुन्देलखण्ड अंचल के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा मंजूर विशेष पैकेज के तहत हो रहे विकास कार्यो में मंत्री जयंत मलैया एवं गोपाल भार्गव के बेटों को ठेके दिए जा रहे हैं.
उन्होने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में तो केवल दस प्रतिशत काम देखने को मिला है और आधे से अधिक काम कागजों पर किए जा रहे हैं. कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के निर्वाचन क्षेत्र में खुद रहे अधिकांश तालाब औचित्यहीन हैं और वहां किसानों के लिए बिजली के खराब ट्रांसफार्मर राशि जमा कराने के बावजूद बदले नहीं जा रहे हैं.