जिला मुख्यालय से लगभग एक सौ किलोमीटर दूर बरेली के निकट एक निजी यात्री बस के पुल तोड़कर बारना नदी में गिरने के कारण 26 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 15 व्यक्ति लापता हैं.
पुलिस अधीक्षक आईपी कुलश्रेष्ठ ने घटना स्थल से भाषा को बताया कि मां गायत्री ट्रेवल्स की बस भोपाल से जबलपुर जा रही थी. दोपहर लगभग 12 बजे बरेली से लगभग तीन किलोमीटर पहले बारना पुल पर बस का अगला पहिया फट जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पुल तोड़ते हुए उफनती नदी में जा गिरी. उन्होंने बताया कि 52 सीटर यह बस पूरी तरह भरी हुई थी.
कुलश्रेष्ठ ने बताया कि घटना स्थल पर पानी की गहराई 15 से लेकर 20 फीट तक है, जिसके कारण बचाव एवं राहत कार्यो में दिक्कत आ रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक 26 व्यक्तियों के शव निकाले जा चुके हैं और 27 घायलों में से 21 को इलाज के लिये बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि छह गंभीर घायलों को भोपाल भेजा गया है.
कुलश्रेष्ठ ने बताया कि बस को क्रेन की सहायता से निकाल लिया गया है. बस दो टुकडों में टूट गयी थी. उन्होंने बताया कि नदी की धारा में जाल डालकर शवों की खोज की जा रही है जबकि भोपाल से सेना के गोताखोर भी बुलाये गये हैं. उन्होंने बताया कि बस का चालक नंदू भी लापता है, जबकि कंडक्टर लक्ष्मीप्रसाद बस को नदी में गिरता देख कूद गया था. उसे भी बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बस मालिक गिरीश नामदेव भोपाल बस स्टेण्ड स्थित अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि घटना में मृतको में से नौ यात्रियों की पहचान महिमा (आठ), सैयद अफसार अली (35), करोडी (30), कृष्णकुमार (45), राहुल (22), राजेश कुमार (25), राधेलाल (55) फूलाबाई (50) तथा राजा (16) वर्ष के रुप में हुई है, जबकि शेष की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी कलेक्टर एस. सी. शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक आई. पी. कुलश्रेष्ठ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये तथा वहां उन्होंने बचाव एवं राहत कार्यो की समीक्षा की.
उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये, गंभीर घायलों को दस-दस हजार रुपये एवं साधारण घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता स्वीकृत की है.
उल्लेखनीय है कि लगभग दो साल पूर्व भी इसी स्थान पर भोपाल से जबलपुर जा रही बस बारना नदी में गिर गयी थी जिसमें 22 यात्रियों की मौत हो गयी थी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.