दिल्ली से सटे नोएडा के स्पाइस मॉल के करीब सुबह 7 बजे करीब एक चार्टर बस ने स्कूली रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में रिक्शाचालक और एक स्कूली बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चों को केंद्रीय विद्यालय ले जा रहे रिक्शे को सेक्टर 26 में एक बस ने टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि घायल 3 बच्चों को इलाज के लिए प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.